scriptडीडीयू प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बीकाॅम व बीएएलएलबी के आठ सौ ने छोड़ी परीक्षा | DDU entrance examination started, first day more 800 left | Patrika News
गोरखपुर

डीडीयू प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बीकाॅम व बीएएलएलबी के आठ सौ ने छोड़ी परीक्षा

मिशन एडमिशन 2019

गोरखपुरJun 12, 2019 / 01:05 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

mission admission

mission admission

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं। बुधवार को बीएससी गणित और जीव विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की गई है।

मंगलवार को सुबह के सत्र में सम्पन्न बी.कॉम प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत कुल 5352 अभ्यर्थियों में से 4684 परीक्षा में शामिल हुए। 668 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अपराह्न सत्र में आयोजित बीएएलएलबी 5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम की परीक्षा में कुल 827 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 148 अनुपस्थित रहे।
विवि प्रवेश समन्वयक प्रो. राजवंत राव ने बताया कि 12 जून को सुबह नौ से 11.30 बजे तक परिसर के 11 तथा नगर के 3 अन्य परीक्षा केंद्रों पर कुल 6999 अभ्यर्थी बीएससी गणित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा देंगे। अपराह्न 2 बजे से द्वितीय सत्र में बीएससी जीव विज्ञान पाठ्यक्रम के 7065 अभ्यर्थी परिसर के 11 एवं नगर के 4 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे ।
हर दिन शाम को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी परीक्षाओं की उत्तर कुंजी, 2 दिन तक कर सकते हैं आपत्तियां

प्रवेश समन्वयक प्रो राजवन्त राव ने बताया कि आज दोनों सत्रों में सम्पन्न प्रवेश परीक्षाओं की उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लगा दी गयी है। अभ्यर्थी ओएमआर की कार्बन प्रति से उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी दो दिनों के भीतर प्रवेश समन्वयक के प्रशासकीय भवन स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं या objection.ddujet@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 11 जून की परीक्षाओं से सम्बंधित आपत्तियां 13 जून तक स्वीकार की जाएंगी। इसी प्रकार 12 जून की परीक्षाओं के लिए 14 जून तक, 13 जून की परीक्षाओं के लिए 15 जून तक तथा 14 जून की परीक्षाओं के लिए 16 जून तक आपत्तियां स्वीकार की जा सकेंगी।

Home / Gorakhpur / डीडीयू प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बीकाॅम व बीएएलएलबी के आठ सौ ने छोड़ी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो